logo

प्रोफेसर गौरव वल्लभ जी ने कांग्रेस पार्टी को त्यागपत्र दे दिया है राजनीति चलाने के लिए सभी धर्म मजहब और पंथ्यों की जरूरत पड़ती है किसी एक मजहब को लेकर के चलने से परिस्थिति कभी भी आगे ठीक नहीं हो सकती

प्रोफेसर गौरव वल्लभ जी ने कांग्रेस पार्टी को त्यागपत्र दे दिया है और बोला की जिस तरह कांग्रेस पार्टी आज दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है,उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा.मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता.इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूं!*
इस प्रकार के शब्दों को बोलकर के प्रोफेसर गौरव वल्लभ जी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया यह कांग्रेस के लिए काफी कठिन समय है वह विचार करें और सनातन धर्म और हिंदू धर्म पर टिप्पणियां करनी बंद करें क्योंकि उन्हें राजनीति चलाने के लिए सभी धर्म मजहब और पंथ्यों की जरूरत पड़ती है किसी एक मजहब को लेकर के चलने से राजनीति कभी भी आगे नहीं बढ़ सकती यह विचार कर सकती है कांग्रेस जब कहीं जाकर के अपना वर्चस्व बचा सकती है
आपका अपना
अजय (योगी ठाकुर)
9718188109

6
1816 views